सड़क किनारे बने खले में एक महिला का शव मिला है ,,,,,एफएसल टीम ने आकर शव की जांच की।
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
सिवनी मालवा तहसील के ग्राम अमलाड़ा कला में गुरुवार को सड़क किनारे बने खले में एक महिला का शव मिला है ।ग्रामीणों ने इसकी सूचना शिवपुर पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने घटना स्थल पर एफएसएल को बुलाया। एफएसल टीम ने आकर शव की जांच की। डीएसपी रोहित राठौर ने भी घटना स्थल पहुंच कर निरीक्षण किया। थाना प्रभारी संजीव पवार ने बताया कि सूचना मिली थी कि ग्राम अमलाड़ा कला में सड़क के पास बने एक खले में महिला का शव पड़ा हुआ है। ग्राम अमलाड़ा कला पहुंच लोगों से पूछताछ की, तो पता चला की मृतिक ग्राम अमलाड़ा कला में ही रहती है। उसका नाम कमला कोरकू उम्र लगभग 42 वर्ष है।कमला गांव के ही लखन कोरकू के साथ रहती थी, वो पूर्व में अपने दो पति को छोड़कर तीसरे के साथ रह रही थी।शव बुधवार देर रात का बताया जा रहा है। पुलिस ने घटना
स्थल का पंचनामा बना मार्ग कायम कर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है। एफएसएल टीम की
जांच के बाद पुलिस मृतिक के शव को पीएम के लिए लेकर
आई है।
सीवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर