ग्राम ढाबा कला ,,,,किसान के खेत से बोरिंग में से मोटर चोरी हुई ,,,,शिकायत दर्ज करवाई
संवाददाता अरुण कश्यप
सिवनी मालवा ग्राम ढाबा कला
जिला नदापुरम तहसील सिवनी मालवा ग्राम ढाबा कला के किसान के खेत से मोटर चोरों ने सिंचाई कार्य में उपयोग आने वाली बोरिंग की मोटर को चोरों ने बोरिंग से निकालकर ले गए जब किसान सुबह अपने खेत में गया तब उसने देखा कि उसके खेत की मोटर चोरी चली गई है एवं पाइप टूटे पड़े हैं जिसकी शिकायत किसान ने डॉलर या थाने में की है एवं मौके पर डायल हंड्रेड को भी बुलाया गया किसान की मांग है कि शीघ्र से शीघ्र मोटर चोरों को गिरफ्तार किया जाए ताकि आसपास के क्षेत्र एवं क्षेत्र की मोटर चोरी ना हो एवं किसान को नुकसान ना पहुंचे मान सिंह राजपूत पिता ओमकार सिंह निवास ढाबा कला तहसील डोलरिया जिला नर्मदापुरम निवास करता हूं। दिनांक 11/03/2023 रात्रि को कलसी 6.- 6 मोटर अन्य व्यक्ति ने रात्रि के समय चोरी कर ली है। जब हम सुबह 8 बजे खेत मे जाकर देखा तो मोटर के पाइप टूटे हुए पड़े दिखे और न ही मोटर मिली जब यह घटना को देखा तो हमने 100 डायल करके पुलिस प्रसासन मोके पे जाकर जानकारी प्राप्त की
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर