*पांच दिवसीय आत्मरक्षा कार्यशाला प्रारंभ*
संवाददाता अरुण कश्यप
बानापुरा
जिला नर्मदा पुरम तहसील सिवनी मालवा बानापुरा कुसुम महाविद्यालय में पांच दिवसीय आत्मरक्षा कार्यशाला प्रारंभ किया गया कार्यशाला में छात्राओं को आत्मरक्षा के हुनर बताया गया
शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ राजेश कुमार रघुवंशी के मार्गदर्शन में एवम खेल अधिकारी डॉ अनुराग पथक के नेतृत्व में छात्राओं के लिए आत्मरक्षा कार्यशाला प्रारंभ की गई है। कार्यशाला का शुभारंभ मैथ्स विभाग के विभागाध्यक्ष एवम आईक्यूएस प्रभारी डॉ ए के यादव ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा की यह कार्यक्रम आप सभी के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा एवम आज के वातावरण को ध्यान में रखते हुए यह बहुत जरूरी है की हर छात्रा यह प्रशिक्षण प्राप्त करे। यह आत्मरक्षा कार्यशाला अगले पांच दिन तक चलेगी जिसमे महाविद्यालय की छात्राएं आत्मरक्षा करना सीखेगी। कार्यशाला में छात्राएं किक, होल्ड, थ्रो, लाठी चलाना सीखेंगी। कार्यशाला में प्रशिक्षण अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री कुलदीप
ढोके के द्वारा दिया जा रहा है। इस कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय ने स्वर्ण पदक विजेता अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री मना मंडलेकर को भी आमंत्रित किया है जिससे महाविद्यालय की छात्राओं को उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्राप्त हो सके। कार्यक्रम में महाविद्यालय से डॉ कल्पना स्थापक, प्रो एससी अग्रवाल, प्रो. एसके अग्रवाल, डॉ एके यादव, डॉ एसके झा, डॉ एसके सोनी, डॉ योगेश खंडेलवाल, डॉ मोहन सिंह गुर्जर, डॉ जया कैथवास, डॉ आरती पडियार, श्रीमती विजयश्री मालवीय, कमल सिंह अहिरवार, नवनीत सोनारे, प्रेम नारायण परते, श्रीमती गीता डोंगरे, रमाकांत सिंह, डॉ रश्मि सोनी, डॉ अतुल गौर, श्रीमती सुमन यादव, प्रशांत चौरसिया उपस्थित रहे।
सिसिवनी मालवा अरुण कश्यप की खास खबर