नर्मदापुरम / आज दिनॉंक 23 दिसम्बर को मीनाक्षी परिसर में मॉं नर्मदा सहयोग संस्था के सौजन्य से प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ मेले में प्रसादी वितरण हेतु प्रदूषण नियंत्रण के विकल्प से 21 थाली प्रदान की गई । ताकि वहॉं डिस्पोजन का उपयोग ना हो थाली प्रदान करने वालों में मॉं नर्मदा सहयोग संस्था के परम संरक्षक डॉं. गोपाल प्रसाद खड्डर, संरक्षक सत्येन्द फौजदार, अध्यक्ष नीरजा फौजदार, रामगोपाल चौबे, आर एस चौहान, एन सी जैन, जयंती जैन , सुषमा गुप्ता , शारदा जैन वंदना शर्मा, विक्रम खण्ड़ेलवाल अनुशृी फौजदार, साक्षी फौजदार, कनिष्का फौजदार नन्ही एवं नगर पर्यावरण प्रमुख अमित नामदेव, जिला सहकार भारती अध्यक्ष संदीप रावत, नगर सह प्रचार प्रमुख आशीष गुप्ता, जिला पेड़ आयाम प्रमुख आर एस चौहान आदि उपस्थित थे।