*ग्राम हिरनखेड़ा में हुआ महिला ग्राम सभा का आयोजन*
संवाददाता अरुण कश्यप सिवनी मालवा
(सिवनी-मालवा)
सिवनी मालवा महिला दिवस सप्ताह के अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत हिरनखेड़ा के सामुदायिक मंगल भवन में महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर सरपंच अमृता लिटोरिया द्वारा महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला गया, उपस्थित महिला समुदाय से ग्राम में कुपोषण मुक्ति हेतु सहयोग करने के साथ-साथ किशोरी बालिकाओं के उत्तम स्वास्थ्य पर चर्चा की गई। सचिव हितेश मनवारे द्वारा ग्राम सभा के एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा के लिए प्रस्ताव रखा गया। जिनमें लाडली बहना योजना प्रमुख रूप से रहा । ग्राम पंचायत पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित महिला समूह से चर्चा में उन्हें आश्वस्त किया गया कि उन्हें लाडली बहना योजना के अंतर्गत फॉर्म फिल्प से लेकर ई केवाईसी कराने में किसी प्रकार की कोई जल्दबाजी नहीं करने की बात बताई गई ।
ग्राम पंचायत परिषद द्वारा लाडली बहना योजना के महिला हितग्राहियों को पंजीयन कार्य में पूर्ण सहयोग किया जाएगा। साथ ही कोई भी पात्र हितग्राही इस योजना से वंचित ना रह पाए इस हेतु ग्राम स्तर पर विभिन्न कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाएगा। सर्वे एवं ई केवाईसी हेतु घर-घर जाकर महिला हितग्राहियों से संपर्क किया जाएगा। उन्हें योजना से संबंधित हर छोटी-बड़ी जानकारियों से अवगत कराया जाएगा। साथ ही उन्हें समझाया गया कि योजना हेतु किसी भी प्रकार की कोई जल्दबाजी और अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। योजना के अंतर्गत जो जरूरी प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होगी केवल उन्हीं को तैयार रखना होगा ।
व्यर्थ में आय, जाति,स्थानीय मूलनिवासी प्रमाण पत्रों की कोई आवश्यकता इस योजना के अंतर्गत नहीं है यह बात भी ग्रामसभा के अंतर्गत समझाई गई । सरपंच द्वारा उपस्थित महिला समूह को ग्राम में स्वच्छता हेतु स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।ग्राम सभा के अन्य एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा करते हुए ग्राम में अपने घरों के आसपास साफ-सफाई, व्यर्थ पेयजल की बर्बादी को रोकने, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह के कार्ययोजना में कार्य करते हुए स्वरोजगार की विभिन्न संभावनाओं पर भी चर्चा की गई। साथ ही संबल योजना की पात्रता, योजना के लाभ पर चर्चा के साथ साथ बैंक में अटल पेंशन, जीवन ज्योति बीमा योजना करवाने हेतु महिला हितग्राहियों को प्रेरित किया गया। इस दौरान सरपंच अमृता लिटोरिया, सचिव हितेश मनवारे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका है आशा कार्यकर्ता है एवं ग्राम से बड़ी संख्या में महिला ग्रामवासी इस विशेष ग्राम सभा में उपस्थित रहे, उपस्थित समूह द्वारा ग्राम सभा के समापन अवसर पर राष्ट्रगान गाया गया।
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर