सीवनी मालवा
- वार्ड नंबर 2 बानापुरा ,,,,खेल मैदान में उठी बाउंड्री,,,,सड़कों पर खेलने के लिए मजबूर नन्हे बच्चे
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
सिवनी मालवा की उप नगरी बानापुरा वार्ड नंबर 2 शासकीय कन्या शाला स्कूल खेल मैदान पर बाउंड्री बनाने एवं गेट पर ताला लगने के कारण वार्ड नंबर 2 के छोटे-छोटे नन्हे बच्चे खेल मैदान के लिए तरस रहे हैं खेल खेलने के लिए बच्चों को अब सड़कों का सहारा लेना पड़ रहा है सड़क पर वार्ड के बच्चे खेलते हैं तो माता पिता को अक्सर डर लगा रहता है कि आने जाने वाले वाहनों से डर लगा रहता है ग्राउंड को बनाने के लिए कई बार वार्ड वासियों के द्वारा वार्ड पार्षद सरिता अग्रवाल से गुहार लगाई लेकिन अभी तक खेल मैदान का कार्य चालू नहीं हुआ एवं उस पर बाउंड्री कर गेट पर ताला लगा दिया गया है बच्चों के खेलने के लिए रास्ता भी नहीं दिया गया है कि नन्हे बच्चे खेल मैदान तक जा सके एवं खेल मैदान पर ईट एवं मकान का मलवा डालने के कारण खेल मैदान पूरी तरीके से बेकार हो चुका है बच्चों के खेलने के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है स्कूल बच्चे एवं स्कूली टीचरों के द्वारा भी नगरपालिका अध्यक्ष रितेश जैन को भी इस बात से अवगत किया गया है पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा स्कूली एवं वार्ड वासियों को आश्वासन दिया गया था कि शीघ्र से शीघ्र स्कूल मैदान को ठीक किया जाएगा एवं वार्ड वासियों के बच्चों के खेलने के लिए रास्ता दिया जाएगा लेकिन अभी तक पार्षद सरिता अग्रवाल एवं नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन के द्वारा इस और कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया है जिसके चलते वार्ड नंबर 2 के बच्चों सड़क पर खेलने के लिए मजबूर है बच्चों ने गुहार लगाई है कि खेल मैदान को शीघ्र से शीघ्र उनके खेलने के लिए खोला जाए ताकि उन्हें सड़कों पर खेलना ना पड़े और वह दुर्घटना का शिकार ना हो बच्चे एवं माता-पिता को लगातार दुर्घटना होने का डर लगा रहता है लेकिन अभी तक वार्ड नंबर 2 के पार्षद ने इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया है और ना ही बच्चों के खेल मैदान को एवं रास्ता देने के लिए उचित कदम नहीं उठाया है
सिवनी मालवा ,,,,,,,,,,बानापुरा,,,,,,,,से अरुण कश्यप की खास खबर