नर्मदापुरम / प्रदीप गुप्ता / नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदापुरम के होनहार खिलाड़ी अक्षत सोलंकी का चयन बीसीसीआई के तत्वाधान में राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर जो कि बीसीसीआई के सब सेंटर कटक उड़ीसा में आयोजित किया जा रहा है। अक्षत सोलंकी ने अंडर 16 मध्य प्रदेश की तरफ से खेलते हुए टीम के लिए बीसीसीआई टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिसके फलस्वरूप उनका चयन राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ। नर्मदा पुरम संभाग की ऐतिहासिक उपलब्धि पर नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने शुभकामनाएं दी।