नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / देश के प्रसिद्ध भारतीय प्रबंध संस्थान आईआईएम लखनऊ से ख्याती मेहरा ने एमबीए किया। बता दें कि ख्याती ने नर्मदापुरम के सेमरिटंस स्कूल से 12 वी पास कर ग्रेजुएशन भोपाल से करते हुए पहली बार में ही केट परीक्षा का प्रयास सफल किया। दिनांक 18/03/2023 को भारतीय प्रबंध संस्थान की शैक्षिक परिषद एवं शासी मंडल की अनुशंसा पर लखनऊ संस्थान के निदेशक ने 37 वे दीक्षांत समारोह में ख्याती मेहरा को पूर्णकालिक अहर्ता पूर्ण करने पर एमबीए की उपाधी से सम्मानित किया। ख्याती मेहरा एक सामान्य परिवार से हैं और उनके पिता संजय सिंह पुलिस वायरलेस में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं।