नर्मदापुरम / प्रदीप गुप्ता / शिवपुर क्षेत्र के किसानों ने विगत 3 दिन से खेत की लाइट अघोषित काटे जाने पर शिवपुर बिजली विभाग के कार्यालय जाकर ज्ञापन दिया। किसानों का कहना था कि मूंग की फसल के लिए हमें पर्याप्त 10 घंटे बिजली दी जावे और लाइट कटौती की स्थिति में उसकी भरपाई की जावे अन्यथा हम लोग उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस अवसर पर समित पटेल आम आदमी पार्टी, वैभव खोदरे, नंदकिशोर मुकाती, सतीश मुकाती, राधारमण बांके, नितेश खोदरे, हरिओम रघुवंशी, प्रवीण रघुवंशी, राममोहन मुकाती, प्रदीप दोगने, अनिल मुकाती, महेश मुकाती, धीरज दोगने, रघुवीर रघुवंशी, रामजीवन खुदरे, विनोद उइके, ओमकार कीर आदि किसान उपस्थित थे।