नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम नगर मंडल में शक्ति केंद्र क्रमांक 3 बूथ क्रमांक 38 में चल रहे बूथ विस्तारक अभियान 2.0 की बैठक संपन्न हुई। भाजपा जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे ने कहा कि बूथ विस्तार अभियान के तहत पूर्व में हम बूथ को डिजिटल करने का कार्य कर चुके है। अब इस अभियान को गति देते हुए पन्ना समिति का गठन करना हैं। बूथ कि मजबूती ही हमारे आने वाले 2023 और 2024 के चुनाव की जीत सुनिश्चित करेगी। उन्होने कहा कि हर बूथ को मजबूत करना हमारा लक्ष्य रहेगा। बैठक में संभाग कार्यालय मंत्री हंसराय, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी, विस्तारक अनिल दुबे, नर्मदापुरम नगर मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, मंडल महामंत्री पूनम मेषकर, मंडल मंत्री मनीष परदेशी, अजा मोर्चा जिला कार्यालय मंत्री राम सागर, पूर्व पार्षद ताराचंद कदम, मुकेश नागर, बूथ अध्यक्ष लोकेश माधव, बूथ महामंत्री बसंत मुरेले, शेरा माधव, राहुल कदम, कमलेश चकोटिया रहमान खान आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।