सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख,स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर पर सीएमई आयोजित
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
आज दिनांक 20.03.2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी मालवा में मुख,स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर पर सीएमई आयोजित की गई। जिसमे सेठा केंसर हॉस्पिटल नर्मदापुरम के संचालक डॉ अतुल सेठा और उनकी टीम डॉ जे.पी.एन. चतुर्वेदी, डॉ दिवाकर मिश्रा, डॉ सौम्य रघुवंशी, उक्त विषय पर व्याख्यान दिया। इसमे प्राइवेट मेडिकल एसोसिएसन सिवनी मालवा के अध्यक्ष डॉ जी.एन. भास्कर, अन्य चिकित्सकगण, समस्त दंत चिकित्सक, समस्त सीएचओ एवं नर्सिंग स्टाफ सम्मलित हुए।वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जी. आर. करोड़े द्वारा अतिथि व्याख्याताओ का स्वागत किया गया। संचालन डॉ हसन खान द्वारा किया गया। अंत मे खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ कांति बाथम सिवनी मालवा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।