इटारसी/ प्रदीप गुप्ता /ध्यानयोगाचार्य एव पराविज्ञान विशेषज्ञ अभिमन्यु महाराज ने राठी दाल मिल परिसर में चल रहे निःशुल्क शिविर में आज लगभग ४००० से अधिक दर्शनार्थियों को देखा। कैम्प के दूसरे दिन बहुत से मरीजो ने बताया कि उन्हें चमत्कारिक रूप से आराम हुआ है। नर्मदापुरम मालखेड़ी के कृषक ने बताया कि हमारा भाई घर में एक मिनट भी शांत नहीं रहता पर गुरुदेव के दर्शन के बाद एकदम शांत रहा और सोया भी अच्छी नींद से। गुरुदेव अपनी सकारात्मक व आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रवाह दर्शनार्थियों में कर उनकी बड़ी से बड़ी बीमारी पारिवारिक व्यावसायिक या अन्य कोई भी तरह की समस्या का समाधान दर्शन के माध्यम से करते है। इस कैंप में बंगलौर, पूना, आनंद गुजरात व् गुड़गाँव, कोटा, नागपुर, पिपरिया व अन्य कई स्थानों से दर्शनार्थी पहुँचे और उन्हें लाभ हुआ ऐसा उन्होंने बताया। अभिमन्यु महाराज वर्ष में एक बार प्रवचन करते है और इस बार यह सौभाग्य इटारसी सुक्तवा व् नर्मदपुरम ज़िले की जनता को मिलेगा जब २६ मार्च रविवार शाम ५ बजे सूकतवा अभिमन्यु आश्रम में प्रवचन होंगे। आज की जानकारी देते हुए राठी परिवार के सदस्य विजय राठी ने बताया की २५/२६ मार्च को हरदा के माहेश्वरी मांगलिक भवन में भी सुबह १० से ११.३० बजे तक कैम्प आयोजित किया जा रहा है। जन कल्याण के इस कार्य को सफल बनाने में राठी परिवार के अनिल राठी, गोविंद राठी, राघव राठी,
अजीत नवलानी, रतन नवलानी, अविनाश नवलानी, अनिमेष, यश चेलानी, रितेश बिरला, आशीष बिरला, हीरालाल नवलानी, मुकेश देवानी का विशेष सहयोग रहा।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722