नर्मदापुरम/प्रदीप गुप्ता /आयुष विभाग नर्मदापुरम द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत आयुषी स्वस्थ नारी, सशक्त नारी की थीम पर महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गुरुवार को हाई स्कूल प्रांगण ग्वालटोली, नर्मदापुरम में किया गया। जिसमें आयुष विभाग के तीनों पद्धतियां आयुर्वेद, होम्योपैथ एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति के जिले से आए चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच एवं उपचार किया गया। जिसमें आयुर्वेदिक के 808, होम्योपैथी के 578 एवं यूनानी के 190 इस प्रकार कुल 1576 मरीज लाभान्वित हुए। शिविर में आए लोगों को आयुष विभाग की योजनाओं की जानकारी जिला आयुष अधिकारी द्वारा विस्तृत रूप से दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक नर्मदापुरम डॉ. सीतासरन शर्मा, अध्यक्ष जनपद पंचायत नर्मदापुरम भूपेंद्र चौकसे, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, पार्षद नरेंद्र पटेल, श्रीमती रेखा यादव एवं आत्माराम यादव एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। उपस्थित हितग्राहियों को आयुष क्योर एप्लीकेशन भी डाउनलोड कराया गया। साथ ही औषधि पौधों की जानकारी दी गई। इस दौरान औषधि पौधों एवं त्रिकूट चूर्ण का वितरण 263, आयुष रक्षा किट 20 लोगों को दिया गया, शिविर में योग प्रशिक्षक द्वारा 125 योगाभ्यास कराया गया एवं योग के लाभ की जानकारी दी गई। शिविर में जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रदीप कटियार, नोडल अधिकारी डॉ. शैलेंद्र आर्य एवं डॉ. श्रीराम करोंजिया तथा जिले से उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा शिविर में उपस्थित होकर अपनी सेवाएं प्रदान की गई।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722