भोपाल /प्रदीप गुप्ता /संत नगर में भगवान श्री झूलेलाल जी की जयंती के शुभ अवसर पर सिंधी सेंटर पंचायत के संरक्षक प्रकाश मिरचंदानी, पंचायत के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश इसरानी चंदू भैया, वासुदेव वाधवानी के साथ चल समारोह में हिन्दू उत्सव समिति के संतोष गुप्ता एवं अन्य नागरिक भी शामिल हुए। मुख्य मार्ग से जुलूस निकाला गया।