वार्डों में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत दिनांक 25 मार्च 2023 से चिन्हित स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
सीवनी मालवा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत शिविर का आयोजन सिवनी मालवा नगर पालिका सिवनी मालवा के द्वारा शासन के निर्देशानुसार शहर के सभी वार्डों में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत दिनांक 25 मार्च 2023 से चिन्हित स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक पात्र महिलाओं को इसका लाभ मिल सके जिसमें वार्ड क्रमांक 1 से 5 वार्डो में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लाडली बहनों के फॉर्म भरे गए एवं योजना के संबंध में जानकारियां दी गई लिपिक संजय गोयल,योजना प्रभारी हेमंत चौकसे,कमलेश राठौर,शीला धन्यासे,राहुल मालवीय, किरण रघुवंशी,नीतेश परिहार के नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी एवं हितग्राही उपस्थित रहे महिला सशक्तिकरण हेतु लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई है जिसमें हमारे द्वारा भी निकाय स्तर पर अधिक से अधिक लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए प्रत्येक वार्डो में शिविरों के माध्यम से आवेदन भरवाने की प्रक्रिया की जा रही हैं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत शहर के सभी वार्डों में शिविरों का आयोजन किया जाना है जिसमें 25 मार्च से इसका शुभारंभ किया गया है जिसमें ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन एवं ईकेवाईसी का कार्य करवाया जा रहा है
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर