ग्रामीणों ने मृत अवस्था में एक काले हिरण को देखा,,,, कुत्तों ने हिरण को नोचा है, जिससे उसकी मौत हो गई।
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
सिवनी मालवा तहसील की टप्पा तहसील शिवपुर में ग्राम नाहरकोला रोड के पास ग्रामीणों ने मृत अवस्था में एक काले हिरण को देखा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने शिवपुर थाने सहित वन अमले को दी। मौके पर पहुंची वन अमले की टीम ने हिरण को कब्जे में ले लिया। वनरक्षक ब्रजेश पगारे ने बताया कि काले हिरण के शव का पंचनामा बनाया है। उन्होंने बताया कि कुत्तों ने हिरण को नोचा है, जिससे उसकी मौत हो गई।रेंजर के अनुसार काले हिरण का पोस्टमॉर्टम कराकर मौत का कारण पता लगाया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि काले हिरण की मौत कुत्तों के नोचने से ही हुई है। ग्रामीण दुर्गेश बैरागी ने बताया कि सुबह नाहरकोला रोड पर काला हिरण मृत अवस्था में दिखाई दिया था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने वन विभाग को बुलवाया है। टीम मौके पर पहुंची और जाकर देखा तो हिरण के शव पर कुत्ते के नोचे जाने के निशान मिले हैं। पंचनामा की कार्रवाई के बाद काले हिरण के शव को वन परिक्षेत्र सिवनी मालवा लाया जाएगा, जहां हिरण के शव का पीएम कराया जाएगा। हिरण का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सिवनी मालवा अरुण कश्यप की खास खबर