एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम, ,,,जय श्री राम के
उद्घोष से गूंज उठा नगर,,,,,,,,रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा
संवाददाता ,,,, अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
सीवनी मालवा,,,एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम, जय श्री राम के
उद्घोष से सिवनी मालवा नगर की गलियां गुरुवार को गूंज
उठी। दरअसल, नगर में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा
निकली। इस दौरान भगवा ध्वज लिए सैकड़ों युवा भगवान
राम के जयकारे लगा रहे थे। रघुकुल युवा कल्याण परिषद
की ओर से रामनवमी के अवसर पर निकाली शोभायात्रा में
शामिल भगवान राम, लक्ष्मण, जानकी सहित भगवान हनुमान
की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।
रघुकुल युवा कल्याण परिषद की ओर से भगवान राम
के जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया।
शोभायात्रा में युवा भगवा ध्वज लिए हुए चल रहे थे। डीजे की
धुन पर पुरुषों सहित महिलाएं भी नृत्य करते हुए चल रही थी ।
इससे पूरा नगर का माहौल धर्ममय हो गया। शोभायात्रा के
लिए सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
इस दौरान पूरे नगर में लोगों ने शोभायात्रा का जगह-जगह पर
जलपान करा कर, पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा
में भगवान राम के विभिन्न प्रसंगों से जुड़े गीत बजते रहे।
शोभायात्रा बानापुरा बस स्टैंड से प्रारंभ हुई, जो की नगर के
मुख्य मार्गों से होती हुई सिवनी मालवा के संकटमोचन हनुमान
मंदिर के पास स्थित एक निजी गार्डन पहुंचेगी। जहां भगवान
राम का पूजन अर्चन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
देर रात तक किया जाएगा।
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर