* सफारी की सवारी कर रहे हैं पर्यटक ,,,,,पांच माह में 430 पर्यटक ले चुके हैं बोट सफारी का आनंद*
संवाददाता अरुण कश्यप
नर्मदा पुरम,,,, तवा नगर,,,,,
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के प्राकृतिक व पर्यटन स्थलों का निरंतर विस्तार जारी है। जिला प्रशासन के द्वारा इस क्षेत्र में विशेष ध्यान देकर पर्यटन को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले में 52 सप्ताह 52 ईवेंट के तहत अनेक कार्यक्रम व समारोहों के माध्यम से पर्यटन के क्षेत्र में अनेक कार्य किए गए हैंं। जो अभी भी जारी हैं। इसी श्रृंखला में तवा रिसोर्ट से परसापानी तक में की जाने वाली वोट सफारी से जलमार्ग का भी 430 पर्यटक आनंद ले चुके हैं। यह क्रम निरंतर जारी है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई, चूरना, सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में लगातार पर्यटकों का आना जारी है। विशेष रूप से तवा क्षेत्र के परसापानी में बोट सफारी से पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए तैनात वनकर्मी और प्रशिक्षित गाइड का सहयोग पर्यटकों को मिलता है। पर्यटकों को वन्यप्राणी देखने का अनुभव काफी अच्छा रहा है। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने भी बेहतर प्रबंध किए हैं। पर्यटन के क्षेत्र में जिले में बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले की प्राकृतिक, ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक समृद्धता पर ध्यान देकर एक जिला एक उत्पाद के तहत पर्यटन के लिए विशेष प्रयास किए हैं। जो भी सैलानी आते हैं वह इस क्षेत्र के भ्रमण को याद रखते हैं।पर्यटकों के लिए तवा रिसोर्ट से लेकर परसापानी तक बोट सफारी की व्यवस्था है। यहां जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी निगरानी करते हैं। तवा रिसोर्ट से लेकर परसापानी तक बोट सफारी लोगों को काफी आकर्षित कर रही है। अक्टूबर 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक 430 पर्यटकों ने जल मार्ग पर बोट सफारी कर चुके हैं। जिसमें स्पीड बोट से 150 यात्रियों ने तथा जलपरी से 280 पर्यटकों ने बोट सफारी की है। यहां पर प्रशिक्षित गोताखोर भी तैनात हैं साथ ही सुरक्षा के लिए अन्य बोट भी तैनात की गई है।महाराष्ट्र नागपुर से आए पर्यटक भरत सरकार और सागरिका गनउपाध्याय ने परसापानी में बोट सफारी के दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यहां आकर हमें बहुत अच्छा लगा। सुबह के समय हम जैसे ही बोट सफारी से जा रहे थे तब हपने सोचा था कि वन्य प्राणी और अनेक तरह के पक्षियों को देखने का अवसर मिलेगा। वास्तव में जल मार्ग का सफर काफी रोमांचकारी रहा। इस दौरान हमें प्राकृतिक वातावरण में अनेक तरह के वन्य प्राणियों और कई तरह के विलुप्त पक्षियों के कलरव करते हुए झुंड नजर आए। नदी के किनारे मगर, तथा अन्य जीव जन्तुओं को देखकर बहुत ही अच्छा लगा हम इस यादगर पल को जीवन भर याद रखेंगे।
नर्मदा पुरम से अरुण कश्यप की खास खबर