नागरिकों के लिए 108 करोड़ रुपए नपा बजट पेश नागरिकों पर कोई भी अतिरिक्त भार नही लगाया गया
संवाददाता अरुण कश्यप
सिवनी मालवा नगर पालिका सिवनी मालवा के द्वारा वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया गया जिसमें विधायक प्रेम शंकर वर्मा,नपा रितेश जैन एवं परिषद की उपस्थिति में मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश मिश्रा एवं लेखापाल संजय गोयल के द्वारा 108 करोड़ 27 लाख 71 हजार 500 रुपए का बजट पेश किया गया एवं शहर के नागरिकों पर अतिरिक्त किसी प्रकार का भार नहीं डाला गया इस बजट में जनता के लिए राहत दी गई है बजट में डीलक्स सार्वजनिक शौचालय निर्माण 1 करोड़ रूपए,नाली निर्माण 3 करोड़ रुपए,सब्जी फल मंडी निर्माण 1.5 करोड़ रुपए,गौशाला निर्माण 2 करोड़ रुपए,स्विंग पुल के सामने भवन निर्माण 50 लाख रुपए, फायर ब्रिगेड 35 लाख रुपए, ट्रांसपोर्ट नगर 30 लाख रुपए, पुराने थाने के पास पार्किंग दुकान निर्माण 2 करोड़ रूपए, रेवा कंपलेक्स के सामने शॉपिंग कंपलेक्स 2 करोड़ रूपए,मुख्यमंत्री अधोसंरचना 2 फेस 85 लाख रूपए,मुख्यमंत्री अधोसंरचना 3 फेस 65 लाख रूपए, अमृत 02 योजना 16 करोड़ 30 लाख रुपए, कायाकल्प योजना 1 करोड़ ₹88 लाख रुपए, 02 स्वच्छ भारत मिशन 7 करोड़ 22 लाख रुपए एवं अन्य विकास कार्य के लिए बजट प्रस्तुत किया गया जिसमें विधायक प्रेम शंकर वर्मा,नपा अध्यक्ष रितेश जैन,उपाध्यक्ष स्वाति शैलेंद्र गौर,सांसद प्रतिनिधि अमित सोहरोत, नपा विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र मिश्रा,पार्षद अखिलेश खेमचंद चौकसे,सरिता प्रदीप अग्रवाल,रचना अयूब लहरी,प्रीति पवन शुक्ला, प्रशांत यादव, गीता बाई तुलसीराम कुशवाह,अनुराधा दीपक दिक्षित,ईश्वरदास जमीदार, दुर्गेश उईके,सुनीता सुरेश सूर्यवंशी,किरण शिव राठौर,दीपक वाथव,अजय पटेल, उपयंत्री राहुल शर्मा, चंद्रकांत कवर,स्वच्छता निरीक्षक डॉ प्रशांत कुमार शर्मा,राजस्व उपनिरीक्षक अमर सिंह उइके, राजेंद्र पाठक के साथ-साथ नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे नपा अध्यक्ष रितेश जैन ने शहर की जनता को नगर पालिका बजट की सौगात देते हुए यह भी आश्वस्त किया कि नगर के नागरिकों पर अतिरिक्त किसी भी प्रकार का भार नहीं डाला गया है साथ ही जनता के मूलभूत आवश्यकता को देखते हुए यह बजट लाया गया है जिसमें शहर में अनेकों विकास कार्य किए जाएंगे