*पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही और अवैधानिक रूप से अनुपस्थित रहने पर 20 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त*
*5 ग्राम रोजगार सहायक को भी किया गया टर्मिनेट*
संवाददाता अरुण कश्यप
नर्मदा पुरम
नर्मदापुरम 30 मार्च, 2023/नर्मदापुरम जिले में विभिन्न परियोजनाओं की 20 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त की गई है। पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही और लगातार अवैधानिक रूप से अपने पद पर अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशनुसार जिला पंचायत सीईओ श्री एसएस रावत ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की है। साथ ही 5 ग्राम रोजगार सहायक को भी टर्मिनेट किया गया है।
*इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त*
इटारसी परियोजना अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 8 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती प्रमिला दिवेदी एवं आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 22 की श्रीमति शमा परवीन, सिवनीमालवा परियोजना अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 8 की सविता झरनिया, आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 13 की अफरोज कुरेशी, माखननगर परियोजना अंतर्गत ग्राम आंचलखेडा के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललिता भलावी, केंद्र क्रमांक 3 की श्यामवती खापरे, केंद्र क्रमांक 1 की सागर यादव, केंद्र क्रमांक 4 की मीना तिवारी ग्राम सुआखेड़ी अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1 की बबीता कहार, केंद्र क्रमांक 2 की कार्यकर्ता रजनी कहार, आंगनवाड़ी केंद्र ग्राम बिकोरी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नर्मदा राजपूत, ग्राम पनवास के आंगनवाडी केन्द्र की कार्यकर्त्ता अंजू तोमर , आंगनवाड़ी केंद्र बछवाड़ा की रूपा अहिरवार ,ग्राम बछवाड़ा के ही केंद्र क्रमांक 2 कि ज्योति भार्गव , केंद्र क्रमांक 3 की सुनीता मीणा, बछवाड़ा मिनी परियोजना की कार्यकर्त्ता फूलवती अहिरवार, आंगनवाड़ी केंद्र आमरखेड़ी की त्रिवेणी मीणा एवं आंगनवाड़ी केंद्र रजौन की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता माया बैरागी तथा सोहागपुर परियोजना अंतर्गत ग्राम शोभापुर के आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता श्रीमती गीता नामदेव एवं श्रीमती पुष्पा विश्वकर्मा की सेवा समाप्त की गई हैं।
*पोषण आहार वितरण में बाधा एवं समय पर योजनाओं का हितग्राहियों को नहीं मिल रहा था लाभ*
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नर्मदापुरम श्री ललित डेहरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा लगातार अवैधानिक रूप से अनुपस्थित रहने तथा पदीय कर्तव्य के निर्वहन पर लापरवाही बरती गई। जिसके कारण हितग्राहियों को पोषण आहार के वितरण में बाधा उत्पन्न हुई। हितग्राही मूलक लाडली लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन भी नहीं भर पा रहे हैं जिससे स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी व अन्य लाभ पात्र हितग्राहियों को समय से नहीं मिल पा रहा है। साथ ही शासन की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में भी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। किंतु इन कार्यकर्ताओं के अनुपस्थित रहने के कारण आवेदन कार्य में सहयोग भी नहीं किया जा रहा हैं। जिसके चलते इन कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी कर कार्य पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे। किंतु इन कार्यकर्ताओं द्वारा निर्देशों की उपेक्षा की गई एवं नोटिस के विरुद्ध उत्तर भी समाधान कारक नहीं पाया गया। उक्त आधार पर 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त की गई है।
*इन ग्राम रोजगार सहायकों पर भी हुई कार्रवाई*
मनरेगा योजना अंतर्गत वार्षिक लक्ष्य जिनमें लेबर बजट की पूर्ति न करने, आधार सत्यापन न करने, समय पर मजदूरी भुगतन प्रतिशत कम होने तथा प्रधानमंत्री आवास व अन्य विभागीय योजनाओं में प्रगति खराब होने के कारण 5 ग्राम रोजगर सहायकों की संविदा समाप्त की गई है। जिनमें जनपद सिवनीमालवा की ग्राम पंचायत सांटई के जीआरएस गंभीर सिंह रघुवंशी, जनपद माखननगर की ग्राम पंचायत बुधवाड़ा के उदित शर्मा , जनपद पिपरिया की ग्राम पंचायत समनापुर के मुकेश पथरिया, जनपद बनखेडी की ग्राम पंचायत जमुनिया रंणधीर के ग्राम रोजगार सहायक मनमोहन पटेल एवं जनपद सोहागपुर की ग्राम पंचायत इसरपुर के विवेक सिंह की सेवा समाप्त की गई हैं। साथ ही अन्य रोजगार सहायकों को भी कारण बताओ सूचनापत्र भी जारी किए गए हैं।
संवाददाता अरुण कश्यप