सिवनी मालवा : आज़ सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने बाली पंचायत नाहरकोला भमेडी में सबसे पहले सरस्वती पूजन करने के पश्चात लाडली बहनों को पुष्प गुच्छ देकर एवम पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया एवं स्वागत किया तत्पश्चात लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्रक वितरित करें ।
*विधायक श्री प्रेमशंकर वर्मा* बताया की बहनों को स्वीकृति पत्रक देते समय आंनद की अनुभूति प्राप्त होती है मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी 14 जून को हमारे सिवनी मालवा में उपस्थित हों रहें हैं सभी बहनों से हाथ जोड़कर निवेदन है की सभी बहनें सिवनी मालवा लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज जरुर कराएं ।
*विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो* ने बताया की मुख्यमंत्री जी हमारे सिवनी मालवा में उपस्थित हों रहें हैं तो हमारी बहनें अधिक से अधिक संख्या में पधारकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन करें जो हमारी बहनों को 1000 रुपए महिने देने का काम कर रहे हैं । लाडली बहना योजना के स्वीकृति प्रपत्र वितरित करते समय विधायक प्रेम शंकर वर्मा, संतोष पारिख, रघुवीर सिंह राजपूत, वीरेंद्र मिश्रा, हंस बडकुर एवं लाडली बहना सरपंच सचिव एवं अन्य सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।