नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
इटारसी : आज 25 जून 1975 को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गाँधी द्वारा आपातकाल लगाया, कांग्रेस सरकार के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाने के लिए किया आपातकाल लगाया, लोकतंत्र की हत्या कर दी गई,लाखों लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन कर उनको जेल में डाल दिया गया, प्रेस की स्वतंत्रता को छीन लिया गया, निर्दोष देशवासियों हर जाति, धर्म के लोगों को 21 महीनों में उनके अधिकार छीने गए और हजारों बेगुनों को जेल में डाल दिया गया, उनको प्रताड़ित किया गया, ऐसा ही इससे संबंधित एक इटारसी शहर का सम्मानित, प्रतिष्ठित परिवार स्वर्गीय हरि वल्लभ सोनी के यहां आज मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कमल पटेल पहुंचे एवं स्वर्गीय हरि वल्लभ सोनी को श्रद्धांजलि अर्पित की, सोनी परिवार के आपातकाल के दौरान कई लोग जेल जबरन बंद कर दिया गया थाब। उस दौरान कांग्रेस पार्टी की सरकार के द्वारा बहुत ही यातनाएं दी गई थी । जिनके कारण परिवार ने बहुत पीड़ा और दुख झेला। आज मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने उनके निवास पर पहुंचकर नंदकुमार सोनी नंदू को साल, श्रीफल से स्वागत कर सम्मान किया।
इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, आशीष शर्मा उपस्थित थे।