नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता /स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार अपनाकर स्वयं का उद्योग स्थापित करने और स्वावलंबन से जुड़कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर अन्य को भी स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने का देश व्यापी वृहद अभियान चलाया जा रहा है । इसके लिए प्रत्येक जिले में रोजगार सृजन केंद्र भी बनाए गए हैं। जिसमें रोजगार संबंधित सलाह , जानकारी व सहयोग प्रदान करते हैं। सभी को रोजगार युक्त बनाकर समृद्ध भारत का सपना साकार करना है। इसी उद्देश्य को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर स्वदेशी स्वावलंबन न्यास के अंतर्गत एक अर्थ संग्रह का अभियान केश लेश व पेपर लेश चलाया जा रहा है। इस डोनेशन पर इन्कम टेक्स में भी 80 G की छूट है। नर्मदापुरम में भी इसकी शुरुआत आज से हो चुकी है। धन संग्रह में योगदान को लेकर लोगों बड़ा उत्साह है । इससे समृद्ध सक्षम और शक्तिशाली भारत के निर्माण में हमारा भी योगदान होगा। यह जानकारी स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक डाॅ. योगेश मोहन सेठा ने दी है। इसकी वेव साइड https://mysba.co.in/ donation पर जाकर डायरेक्टली पे कर इस आन्दोलन में शामिल हो सकते हैं।