नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
इटारसी : दिनांक 2 जुलाई दिन रविवार को जब समर्पण ग्रुप के सदस्य शासकीय कन्या उ. मा. विद्यालय सूरजगंज के पार्क में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि यहां कचरे का अंबार लगा हुआ है तुरंत ही सभी सदस्य सफाई अभियान में जुड़ गए और उन्होंने सफाई करते हुए एक ट्रॉली कचरा बाहर निकाला जिसे ट्रॉली में भरकर जिलवानी पहुंचाया गया ताकि इस कचरे से खाद बनाया जा सके। समर्पण ग्रुप इटारसी के सभी सदस्यों ने मिलकर शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय सूरजगंज के पार्क में किया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ सफाई की गई । समर्पण ग्रुप निरंतर प्रति रविवार इटारसी शहर एवं आसपास के क्षेत्रों के धार्मिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चला रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के विधायक प्रतिनिधि जसवीर छाबड़ा जी उपस्थित थे उन्होंने भी समर्पण ग्रुप के साथ मिलकर सफाई कार्य किया और समर्पण ग्रुप के सभी सदस्यों को बधाई दी और कहा कि समर्पण ग्रुप के सभी सदस्य बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं आपके कार्यों से प्रेरणा लेकर इटारसी के अन्य लोग भी इस तरह के कार्य करें तो निश्चित ही इटारसी शहर स्वच्छता के लिए मध्य प्रदेश में जाना जाएगा। ग्रुप ने स्वच्छता की अपील के फ्लेक्स भी आसपास लगाएं । इससे बीमारियां फैलने का खतरा भी कम होगा। इसके साथ ही समर्पण ग्रुप के सदस्य आम नागरिकों से अपील कर रहे हैं कि वह पुरानी पुस्तकें हमें उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें जरूरतमंद छात्रों तक पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर समर्पण ग्रुप के संस्थापक आशीष भदौरिया (मासाब) , अध्यक्ष राजेश चौधरी , उपाध्यक्ष अंकित राठौर, सचिव गिरधारी चौरे, सह सचिव रोहित सनस, सह सचिव गुड्डू सराठे, कोषाध्यक्ष मुकेश पाल, अरविंद कसोटिया, मनोज बाऊसकर, जिज्ञास मौर्य, मोहनदास करारे , सतीश पटेल उपस्थित थे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722