जय आदिवासी युवा शक्ति जयस संगठन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा एवं विरोध प्रदर्शन किया
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
सीवनी मालवाजय आदिवासी युवा शक्ति जयस के नेतृत्व में आदिवासी समाज के लोग भारी संख्या में तहसील कार्यालय में इकट्ठा होकर तहसीलदार नितिन राय को जानकारी देते हुए एवं ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि आदिवासी युवक के ऊपर सिगरेट पीकर पेशाब करने की घटना सीधी जिले के कुबरी बाजार में मानसिक से विकसित युवक दशमत रावत उम्र लगभग 30 वर्ष पर प्रवेश शुक्ला जो कि बीजेपी नेता बताया जा रहा है नशे की हालत में आदिवासी युवक पर पेशाब कर रहा है शोसल मीडिया मे वीडिया वायरल किया गया है कथित में तौर पर भाजपा विधायक प्रतिनिधि (म. प्र.वितरण पूर्व वितरण कम्पनी सीधी) द्वारा सीधी जिलें में एक आदिवासी युवक पर अमानवीय अक्षम्य और घिनौना कृत्य करतें हुए वीडिया शोसल मीडिया के माध्यम से सामने आया है। जिसमें कथित विधायक प्रतिनिधि द्वारा युवक पर सिगरेट पीतें हुए पेशाव
किया जा रहा है। जो बेहद ही निंदनीय और अक्षम्य घटना है। तथा मानवता पर कंलक
है। जयस इस घटना की निंदा करती है। समस्त यजस मध्यप्रदेश के जिला तहसील
कार्यकारिणी को निर्देशित करती है कि इस घटना के खिलाफ पुरजोर विरोध दर्ज कराते
हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्यवाही जिसमें बुल्डोजर चलाना भी शामिल हो13 ताकि दोबारा ऐसी हरकत कोई ना कर सके ना कर सके साथ ही पीडित परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए 50 लाख मुवावजा दिया जाए
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर