गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेतृत्व में आदिवासी युवा को न्याय मिलने के लिए ज्ञापन सौंपा
सीधी जिले में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो आदिवासी युवक पर बीजेपी नेता ने पेशाब किया
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
सिवनी मालवा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह जाट के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया उमेश सिंह जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि सीधी जिले के आदिवासी युवक पर जो कि मानसिक रोगी है बीजेपी नेता ने नशे की हालत में पेशाब करने की घटना एवं वीडियो वायरल हुआ है जिसकी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी घोर निंदा करती है दोषी को कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया सीधी जिले के कुबरी बाजार में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक दशमत रावत उम्र लगभग 30 वर्ष पर प्रवेश शुक्ला जो की बीजेपी नेता बताये जा रहे है। उनके द्वारा नशे की हालत में आदिवासी के ऊपर पेशाब कर दी गई। किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।
आदिवासियों के साथ इस तरह का कुकृत्य कांग्रेस किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं करेगी।
युवक
सीधी जिले में आदिवासी युवक के साथ हुई इस घटना से प्रदेश के आदिवासी भाई बहनों का मन अत्यंत
दुखी है। सीधी जिले में एक आदिवासी युवक के ऊपर भाजपा नेता के पेशाब करने का वीडियो देखकर रूह कांप
जाती है। क्या सत्ता का नशा इस कदर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं
समझ रहे। यह घटना आदिवासी अस्मिता पर प्रहार है। यह घटना टंट्या मामा और बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों का
अपमान है। यह घटना मध्यप्रदेश के करोड़ों आदिवासी भाई बहनों का अपमान है।
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर