सिवनी मालवा के भीमराव अम्बेडकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नर्सिंग स्टाफ ने शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला,,,,,नर्सिंग स्टाफ 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल
संवाददाता अरुण कश्यप
सिवनी मालवा के भीमराव अम्बेडकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नर्सिंग स्टाफ ने शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार सुबह से नर्सिंग स्टाफ 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है। जिसकी लिखित सूचना उनके द्वारा पूर्व में ही बीएमओ दे दी गई थी।
नर्सिंग स्टाफ की नेहा पटले ने बताया कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हमारे द्वारा लम्बे समय से प्रदर्शन किया जा रहा है कई बार आवेदन निवेदन भी किया गया परन्तु अब तक नर्सों की मांगों पर किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते अब सभी नर्सिंग स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। उन्होंने बताया कि हमने ज्ञापन के माध्यम से मांग कि नर्सिंग ऑफिसर्स सेकेंड ग्रेड पे, नाइट अलाउंस, नर्सिंग स्टूडेंट का स्टाइपेंड बढ़ाने, नर्सिंग ट्यूटर का ग्रेड पे और पद सृजित करने समेत 10 सूत्रीय मांगों को पूरा किया जाएं।
नर्सिंग स्टाफ की अर्चना मानकर ने बताया की 2018 के भर्ती नियमों में संशोधन, नर्सिंग स्टूडेंट का स्टाइपेंड तीन हजार से बढ़ाकर आठ हजार रुपए किए जाने सहित अन्य मांगें भी हमारे द्वारा उठाई गई है। इन मांगों के बारे में प्रदेशभर में नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन लगातार मुख्यमंत्री से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला लाता रहा है। लेकिन मांगों का निराकरण अब तक नहीं किया गया है। जिसके चलते हमारे द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है जब तक मांगे नहीं मानी जाती है हड़ताल जारी रहेगी
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर