नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
इटारसी : दावते इस्लामी के वेलफेयर डिपार्टमेंट G N R F के तहत लगातार वृक्षारोपण का काम जारी है इसी क्रम में आज दो थानों में थाना कोतवाली नर्मदा पुरम में 1 बजे तथा थाना पथरोटा 4:30 डिवीजन इंचार्ज सैयद नासिर बापू और डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज साजिद खान अत्तारी ने थाना प्रभारी विक्रम रजक नर्मदा पुरम एसआई अमरपाली नर्मदापुरम, एस आई शरद बरदे प्रधान आरक्षक विशाल जी नर्मदापुरम थाना पथरोटा प्रभारी संतोष चौहान जी प्रधान आरक्षक विनोद लिखिटकर, अब्दुल जब्बार, अफजाल अंसारी को साथ लेकर थाना प्रांगण में बांशापुर नर्सरी बुधनी से खरीद कर उच्च श्रेणी के 26 पौधे अपनी टीम के साथ लगाएं गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन पूरे भारत में 1 से 10 जुलाई तक पौधा लगाने की मुहिम चलाए हुए हैं इस नारे के साथ पोधा लगाना है वृक्ष बनाना है ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722