मध्य प्रदेश मे शिवराज सिंह की सरकार के द्वारा पटवारी भर्ती मे हुए घोटाले के विरोध मे आज ज़िला युवा काँग्रेस द्वारा नर्मदापुरम में अनूठा प्रदर्शन किया गया
संवाददाता अरुण कश्यप
नर्मदा पुरम
नर्मदा पुरम युवा काँग्रेस के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के ज़िला कार्यालय पर नोटों से भरा बैग लेकर युवाओं के लिए नौकरी खरीदने पहुंचे ।
और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।
युवाओं ने पहले सत रास्ते पर नारे बाजी की और फिर भाजपा कार्यालय की तरफ कूच कर दी जिससे पुलिस में अफरा-तफरी मच गयी।
भाजपा कार्यालय पर पहुच कर युवाओं ने पैसे लेलो नौकरी दे दो के नारे लगाए और भाजपा से नौकरी खरीदने के लिए पैसों की पैशकश की। ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष हुज़ैफा बोहरा ने बताया कि जिस तरह शिवराज सिंह ने एक बार फिर से प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। जनता इस बार शिवराज सिंह और उनकी सरकार को उखाड़ फैकेगी।
प्रदर्शन में ज़िले भर से युवा कार्यकर्ता एकत्रित हुए जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश सचिव और नगर काँग्रेस अध्यक्ष इटारसी मयूर जायसवाल, ज़िला युवा काँग्रेस अध्यक्ष हुज़ैफा बोहरा, विधानसभा अध्यक्ष शशांक बैस,नगर काँग्रेस अध्यक्ष नर्मदा पुरम धर्मेन्द्र तिवारी, चंद्र गोपाल मलैया, भूपेश थापक प्रदेश सचिव फैजान उल् हक, पूर्व अध्यक्ष अजय सैनी, ज़िला कार्यकारी अध्यक्ष शिवराज चंद्रोल छात्र नेता राकेश रघुवंशी सिवनी मालवा विधानसभा अध्यक्ष शिवा राजपूत, सोहागपुर विधानसभा अध्यक्ष शाहरुख खान, ज़िला NSUI अध्यक्ष मयंक चौरे,नगर युवा काँग्रेस अध्यक्ष सत्यम तिवारी, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकी आर्य, ज़िला प्रवक्ता प्रशांत सीहोते
रोहन जैन, राकेश रघुवंशी, गुलाम मुस्तफा,बलबीर चौहान, पिपरिया अध्यक्ष सुनील ठाकुर,
विकाश पवार ब्लाक अध्य्क्ष डोलारिया सौम्य दुबे नगर अध्य्क्ष इटारसी आनंद पटेल विधानसभा महसचिव अर्चित नामदेव पूर्व नगर अध्य्क्ष इटारसी nsui जित्तू राजपूत,सुमित डेरिया, तीरथ राजपूत हार्दिक जैसवाल गोपाल नामदेव शिव मालवीय ऐश्वर चौरे राहिल बढ़कुर आशीष मालवीय युवराज चौधरी मिथेश कनोजिया सूजीत केवट आदि उपस्थित रहे।
नर्मदा पुरम से अरुण कश्यप की खास खबर