नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / नीरजा सत्येन्द्र फौजदार को समाज सेवा के उत्कृष्ठ कार्यों के लिये दिल्ली मे मिला राष्ट्रीय सम्मान पूर्व लोकसभा स्पीकर श्रीमति मीरा कुमार, पूर्व सांसद के सी त्यागी, ममता शर्मा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला आयोग ने साल व मेमोनटो देकर सम्मानित किया। नर्मदापुरम संभाग में पीड़ित मानवता की सेवा मे लगी बर्षों से नीरजा फौजदार अपने साथियो के साथ सघन संघर्षशील है। नीरजा सत्येन्द्र फौजदार को अभी तक 8 बार राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्यों के लिये 16 जुलाई 2023 में दिल्ली में पुन: पूर्व लोकसभा स्पीकर श्रीमति मीरा कुमार, पूर्व सॉंसद, के सी त्यागी, श्रीमति ममता शर्मा ने सम्मानित किया एवं उनकी उज्जल भविष्य की कामना की। श्रीमति मीरा कुमार ने अपने उदबोदन में कहा की ईश्वर का विशेष आशीर्वाद होता है। उन लोगों पर जो अपना जीवन समाज के लिये समर्पित करते है। हमें पूरा विश्वास है कि नीरजा सत्येन्द्र फौजदार इस श्रंखला को जारी रखेगी। आयोजन के सूत्रधार चेयरमेन दीपक भाटी दिल्ली, स्व. राजेश पॉयलेट संस्था का आभार व्यक्त किया एवं नीरजा सतेन्द्र फौजदार से जुड़े सभी ने खुशी व्यक्त की ओर बधाई दी।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722