नर्मदापुरम : स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के नर्मदापुरम आगमन पर न्यू बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष अनामिका वर्मा की अगुआई में जिले के समस्त ANM, MPW, MPS, LHV भाई बहनों ने स्वास्थ्य मंत्री जी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया । साथ ही स्वास्थ्य मंत्री को सार्थक एप में फील्ड पर आने वाली दिक्कतों की चर्चा कर फील्ड के कर्मचारियों को सार्थक एप की बाध्यता समाप्त करने हेतु निवेदन किया । तदुपरांत खराब गुणवत्ता वाले टैब बदलकर नए टैब या लैपटॉप उपलब्ध करवाने हेतु ज्ञापन दिया गया । वेतन विसंगति मुद्दे पर अनामिका वर्मा द्वारा विस्तृत चर्चा करी गयी ओर स्वास्थ्य मंत्री जी ने आश्वस्त किया कि जल्दी ही आपकी वेतन विसंगति सम्बन्धी फाइल पर शासन के समक्ष चर्चा होगी ओर नए टैब या लैपटॉप के लिए NHM को पत्र लिखेंगे । ज्ञापन देने हेतु अनामिका वर्मा, रेखा डंडोरिया, अरुण चौरे, आलोक भदौरिया, इमरतलाल कीर, नीरज रैकवार, मनोज मौर्य, रेणु तमंग, सुरेखा घुडेले, शकुन राज, उषा मित्रा, आरती तोमर, उमेश कटारे, पुरुषोत्तम भवर, संतोष अहिरवार, आशा रोकड़े, दुर्गा शर्मा, के के चौरे, नारायण गौर, सुनील साहू, दीपिका चौरे, मंजू पटेल, मंजुला तिवारी, शाहीन बी, यूसुफ कुरेशी, अनिल राजपूत, रीना चौरे एवं अन्य साथी कर्मचारी शामिल थे ।