नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / शासन द्वारा कर्मचारियों को अच्छी तनख्वाह देने के बाद भी अपने लालच को बढ़ा रहे हैं कर्मचारी, जिसकी वजह से हुआ मुंह काला। मामला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में एक बार फिर लोकायुक्त की टीम ने छापा मार कार्यवाही करते हुए सी एच एम ओ आफिस में पदस्थ तीन बाबुओं को रिष्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। उक्त तीनों बाबू महिला कर्मचारी से रिष्वत ले रहे थे। बता दें कि इससे पहले भी लोकायुक्त ने सीएमएचओ कार्यालय में छापेमारी करते हुए तत्कालीन सीएमएचओ एवं एक महिला कर्मचारी को रिष्वत लेते हुए गिरफतार किया था। बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग में पब्लिक हेल्थ आफिसर के पद पर पदस्थ निर्मला थण्डवाल की सेवानिवृत्त होने पर मिलने वाले राषि को लेकर सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ बाबू महेष मेवारी, संतोष नगाइच एवं गजेन्द्र वर्मा द्वारा रिष्वत की मांग की जा रही थी जिसकी षिकायत महिला ने लोकायुक्त में की थी। जिस पर लोकायुक्त भोपाल की टीम तीनों बाबुओं के ट्रेस करने के बाद गुरूवार दोपहर को अचानक सीएमएचओ आफिस में पहुंचकर रिष्वत लेते हुए तीनो को रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुकत की टीम मौके पर कार्यवाही में जुटी ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722