नर्मदापुरम / वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत डेंगू कार्यशाला का आयोजन पंडित रामलाल शर्मा विधालय नर्मदापुरम में किया गया। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी अरूण श्रीवास्तव ने वाहक जनित बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जीका, जे ई एवं फाइलेरिया बीमारियों किस प्रकार होती है तथा इन बीमारियों के कारण लक्षण निदान एवं उपचार के संबंध में बताया तथा मच्छरों से बचाव के उपाय के संबंध में बताया गया। इस दौरान पंडित रामलाल शर्मा विधालय के प्राचार्य सुधीर मिश्रा एवं शाला के अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722