नर्मदापुरम / मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकास खंड सिवनी मालवा द्वारा दिनांक 24 जुलाई 2025 को हरियाली अमावस्या के दिन नवांकुर सखी योजना का ग्राम धामनिया में शुभारंभ किया गया। बालिकाओं द्वारा कलश यात्रा के द्वारा किया गया। विकासखंड समन्वयक हरिदास दायमा द्वारा सखी योजना में ग्राम की महिलाएं बच्चों का सखी योजना में सम्मिलित हुए। इस अभियान में ग्राम की महिलाओं को फलदार वृक्ष आम, जामुन, नीम आदि के पौधे एवं बीज वितरण किए। हरिदास दायमा द्वारा नवांकुर सखी योजनाओं का विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। नवांकुर सखी अभियान में विकासखंड समन्वयक दायमा, लक्ष्मी समाज कल्याण समिति सेक्टर नंबर 05 बासनीया से श्रीमती सुगना लोवंशी, संध्या राठौर, परामर्शदाता सेवन दास लोवंशी एवं ईश्वर बिश्नोई, राजेश सराठे, श्रीमती आशा घनश्याम राजपूत, सरपंच अर्जुन राजपूत, सत्यनारायण लौवंशी, संतोष लौवंशी, आमिर यदुवंशी, नेतराम लोवंशी, बंशीलाल लोवंशी, मोनिका सोनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनीता कटारे, सहायिका शकुन बाई, जनपद सदस्य से pco आरती गौर एवं स्वास्थ्य विभाग से मीरा रघुवंशी एवं ग्राम की महिलाएं समाज सेविका संध्या राठौर, श्रीमती दीपा यदुवंशी, कुमारी सुखवती, प्रिया पांडे, पार्वती लवंशी, उर्मिला धनवारे बाई, कृष्णा बाई, ममता बाई, क्षमा, माया, मोनिका, देवीका, अनीता, प्रिया, सुखवाती आदि ग्राम की महिलाएं सखी योजनाओं में सम्मिलित रही।