थाना सिवनी मालवा पुलिस द्वारा सूदखोरों पर की गयी कार्यवाही
संवाददाता अरुण कश्यप
जिला नर्मदा पुरम तहसील सिवनी मालवा पुलिस जिला नर्मदापुरम एवंअतिरक्त पुलिस अधीक्षक जिला नर्मदापुरम के निर्देशन में तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी मालवा के नेतृत्व में थाना सिवनी मालवा पुलिस द्वारा शहर के सूदखोरों पर कार्यवाही की गयी।
घटनाक्रम – थाना सिवनी मालवा मे कई दिनो से सूदखोरों द्वारा परेशान करने संबंधी शिकायत प्राप्त हो रही थी जिसपर थाना सिवनी मालवा पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी। शिकायतकर्ता विवेक तिवारी पिता शंकर लाल
तिवारी निवासी गिरधर गली ठाकुर मोहल्ला सिवनी मालवा द्वारा थाने पर महेश कौशल पिता रामलाल कौशल एवं अमित कौशल पिता महेश कौशल तथा अन्य के विरुद्ध बिना लायसेंस के ब्याज पर पैसे देने एवं पीड़ित से 10 प्रतिशत एवं उससे अधिक का ब्याज प्रति माह वसूल किए जाने की लिखित शिकायत की थी शिकायत आवेदन पत्र जाँच के दौरान पाया गया कि महेश कौशल एवं अमित कौशल द्वारा आवेदक के भाई विनोद तिवारी से ब्याज के नाम पर मोबाइल फोन फायनेंस करबाकर अपने पास रखे गए तथा अन्य समान भी आवेदक के भाई से
फायनेंस करबाकर अपने पास रख कर उनका उपयोग किया जा रहा था। अभियुक्तगण के विरुद्ध जाँच सिद्ध पाये जाने पर अभियुक्तगण महेश कौशल व अमित कौशल के विरुद्ध धारा 384 भादवि व म०प्र० ऋणियो का संरक्षण अधिनियम की धारा 3, 4 के अंतर्गत अपराध पंजीद्ध किया गया है। थाना सिवनी मालवा पुलिस द्वारा शहर के
अन्य सूदखोरों पर भी कार्यवाही निरंतर जारी है।
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर