हरदा ख़बर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्कूल सदस्यता अभियान 25 जुलाई से 5 अगस्त तक चल रहा है जिसमे नगर इकाई टिमरनी की सभी स्कूल में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जा कर सभी छात्रों को जानकारी दे रहे है की विद्यार्थी परिषद छात्रों का एक मात्र संगठन है जो की निरंतर छात्र हित जन हित राष्ट्र हित की भावना को लेकर काम करता है । और साथ में सभी छात्रों को बताया की आप विद्यार्थी परिषद से कैसे जुड़ सकते है । इस दौरान अ भा बि प के नगर अध्यक्ष अरविंद गुर्जर, जिला छात्रावास प्रमुख सुधन मानकर, अमानराज गौर, अखलेश मेहरा, चयन बिल्लोरे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।