फ़ोटो:-अभिमन्यु02 के तहत टिमरनी थाना पुलिस छात्रों को जागरूक करते हुए

हरदा खबर –
जिला पुलिस प्रशासन द्वारा जिले भर में जागरूकता को लेकर अभिमन्यु 02 अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर बुधवार को टिमरनी पुलिस थाना द्वारा पुलिस अधीक्षक हरदा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के निर्देशन में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक शाला टिमरनी में एसडीओपी टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल टिमरनी उनि श्रद्धा उइके, आर महेन्द्र, प्रा आर चालक नीलेश तिवारी, आर चालक हेमुलाल जमरे द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर हाई सैकेंड्री स्कूल टिमरनी में छात्राओं को अभिमन्यु अभियान के तहत प्रोजेक्टर के माध्यम से फोटो पोस्टर एवं शॉर्ट मूवी दिखाकर जागरूकता अभियान चलाया गया व समस्त छात्रों को ” मैं हूं अभिमन्यु” की शपथ दिलाई गई