नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता /पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले में अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुधनी शशांक गूर्जर के मार्गदर्शन में आज दिनांक को थाना बुधनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 165 लीटर अंग्रेजी एवं देशी शराब को विधिवत जप्त किया गया । आज दिनांक को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि बुधनी थानान्तर्गत पीलीकरार कस्बे के में स्थित 54 ढॉबा द्वारा अवैध रूप से अंग्रेजी शराब को रखकर बेचा जा रहा है। उक्त सूचना से पर थाना बुधनी पुलिस द्वारा दबिश दी गई जिसमें 54 ढाबे के पीछे बने कमरे में 14 पेटी कुल 120 लीटर अंग्रेजी शराब को पाया गया, जिसे मौके से विधिवत जप्त किया गया। एवं ढाबा संचालक सुरेंद्र सिंह राजपूत पिता सुंदर सिंह राजपूत निवासी वार्ड नंबर 4 बुधनी को अपराध धारा अंतर्गत 34(2) आबकारी एक्ट के विधिवत गिरफ्तार किया गया । इसी प्रकार मुखबिर सूचना के आधार पर राजपूत ढाबा बुधनी से कुल 05 पेटी कुल 45 लीटर अंग्रेजी एवं देसी शराब को विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपी धर्मेंद्र जाटव पिता रामचरण जाटव निवासी वार्ड नंबर. 14 आवास कॉलोनी बुधनी को अपराध धारा अंतर्गत 34 आबकारी एक्ट के विधिवत गिरफ्तार किया गया । उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक दीपक शर्मा, प्र. आरक्षक सतीश, आर. हर्षित मालवीय, हिमांशु , हरि सिंह, सोनू चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722