नर्मदापुरम : सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत आज जिले में 144 टीकाकरण केंद्रों में 652 बच्चों एवं 117 गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए गए जिसमें 0 से 1 वर्ष आयु वर्ग में 423 एवं 1 से 5 वर्ष की आयु वर्ग में 229 बच्चों को टीका लगाए गए हैं इनमें मीजल्स रूबैला के प्रथम डोज 151 तथा द्वितीय डोज 111 शामिल हैं, इन सभी का रिकॉर्ड समस्त एएनएम द्वारा यूविन पोर्टल में अपडेट किया गया है,मिशन इंद्रधनुष अभियान 12 तारीख तक निरंतर जारी रहेगा ।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722