इटारसी: देव शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा के अवतरण दिवस पर आज इटारसी में एतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुओ सहित मातृ शक्तियाँ मौजूद रही। यात्रा पुरानी इटारसी से प्रारंभ हुई जिसमें ढोल बाजों के साथ साफा बाँधे सामाजिक बंधु शामिल थे। इस दौरान मातृ शक्तियों मैं खासा उत्साह देखने को मिला वे वाहन के साथ यात्रा में शामिल थी। इस शोभायात्रा का अखिल भारत हिंदू महासभा इटारसी द्वारा जयस्तंभ चौक पर भव्य पुष्प वर्षा कर सामाजिक बंधुओं का माल्यार्पण के साथ स्वागत अभिनंदन किया।
जिसमे प्रदेश सदस्यता प्रभारी कन्हैयालाल रैकवार, संभागीय अध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह वर्मा, जिला मंत्री भारत सिंह ठाकुर, जिला सहमंत्री राजा प्रजापति, नगर अध्यक्ष आशीष प्रजापति, नगर सहमंत्री प्रमोद शर्मा, भानू झोठे, पवन महोबे संदीप विश्वकर्मा शामिल रहे। सामाजिक बंधुओं में राजकुमार मालवीय, राजकुमार मालवीय, अवधेश मालवीय, डॉ संदीप मालवीय, अशोक मालवीय, पवन मालवीय, नवीन मालवीय, विनय मालवीय, अवधेश मालवीय, अशोक मालवीय, पवन मालवीय नवीन मालवीय, विनय मालवीय, सागर मालवीय के साथ अनेक लोग उपस्थित रहें ।