इटारसी : नर्मदापुरम पत्रकार संघ इटारसी के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाए जाने हेतु एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम पत्रकार संघ इटारसी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तीन बार अलग-अलग समय में मुलाकात करके उनसे अनुरोध किया था की पत्रकारों की सुरक्षा हेतु कानून बनाया जाए ।कानून किस रूप में और कैसा बनेगा इसलिए मध्य प्रदेश सरकार ने एक समिति का गठन किया है। हमें उम्मीद है नई समिति सरकार को जल्द ही अपनी रिपोर्ट दे देगी और पत्रकारों की सुरक्षा का कानून मध्य प्रदेश लागू कर सकेगा। नर्मदापुरम पत्रकार संघ इटारसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद पगारे, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजू जमनानी, संभागीय अध्यक्ष रोहित नागे, कोषाध्यक्ष राजेश दुबे सहित समस्त पदाधिकारी एवं पत्रकारों ने राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।