नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता /म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ , पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, जिला प्रभारी व तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग प्रदीप अहिरवार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज पटेल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष शिवराज चंद्रोल की अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग नर्मदापुरम इंजीनियर अजय अहिरवाल ने नर्मदापुरम कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग में ब्लॉक अध्यक्ष पद पर संतोष अहिरवार की नियुक्ति की। उनकी इस नियुक्ति पर कांग्रेस जन और अनुसूचित जाति के सदस्यों ने संतोष अहिरवार को बधाई दी और शीर्ष नेतृत्व का आभार माना ।