भोपाल: मध्य प्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह को जान से मारने की धमकी उनके निजी मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज द्वारा मिली है। इस वारदात की जानकारी उन्होंने कमला नगर थाने में लिखित शिकायत कर दर्ज करवाई है। जिस नंबर से उन्हें धमकी मिली है वह नंबर उन्होंने अपने शिकायती आवेदन में पुलिस को सौंप दिया है। आज साइबर सेल द्वारा जांच कर उसे व्यक्ति का पुलिस द्वारा खुलासा किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह का कहना है कि वह प्राइवेट स्कूल संचालकों की समस्या को लेकर हमेशा खड़े हुए हैं एवं उनकी समस्या को जोर-शोर से प्रशासन के सामने उठाया है कुछ तथाकथित संयुक्त मोर्चा के लोगों ने अभी हाल ही में प्रदेश स्तर पर बंद किया था उनकी अनुचित स्कूल बंद मांग का उन्होंने समर्थन नहीं किया था जिसकी खीज निकालते हुए, उनसे संबंधित लोग उन पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं । उनकी सूझबूझ एवं परिपक्वता के आधार पर उन्होंने कई बार अपनी मांगे प्रशासन के समक्ष रखी और उन मांगों को प्रशासन ने कई बार मान भी लिया हैं । उनके कार्यप्रणाली की इन विशेष उपलब्धियां को अन्य संगठन हजम नहीं कर पा रहे हैं। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन नर्मदापुरम के संभागीय अध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जान से मारने की धमकी देने वाले लोगों की जांच कर किसी स्थिति में छोड़ा नहीं जाएगा, नहीं तो प्रदेश स्तर पर संगठन द्वारा स्वयं की गिरफ्तारी देकर, धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा।