नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता /श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को श्री खेड़ापति कीर्तन मंडल के तत्वावधान में श्री खेड़ापति हनुमानजी से विशाल संकीर्तन शोभायात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः मंदिर पर पहुचेगी। समिति के नारायण शंकर तिवारी ने सभी नर्मदापुरम वासियों से विशाल संकीर्तन शोभायात्रा में अपनी अपनी उपस्थिति देकर इस आयोजन को सफल बनाने को कहा है। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा दिनांक 22 जनवरी सोमवार को सुबह 7 बजे से निकलेगी।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722