नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /अखिल भारतीय अग्रवाल महिला महासभा एवं अग्रवाल समाज महिला मंडल द्वारा कोठी बाजार स्थित आदि शक्ति मंदिर में राम जन्मभूमि के राम जी के प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में सुंदरकांड का पाठ रखा गया। समाज की महिलाओं ने सामूहिक रूप से सुंदरकांड का पाठ किया एवं भजन कीर्तन नृत्य आदि किए।
इस अवसर पर प्रांतीय प्रभारी भारती अग्रवाल संभागीय संयोजक अनीता गुप्ता, जिला मंत्री नीतू मित्तल, नगर सलाहकार सुधा अग्रवाल , नगर महामंत्री रीता अग्रवाल , नगर उपाध्यक्ष आशा सुरेश अग्रवाल , नगर महामंत्री रीता अग्रवाल, मंत्री अंजू अग्रवाल कोषाध्यक्ष, कुसुम अग्रवाल जिला एवं नगर कार्यकारिणी सदस्य मेघा अग्रवाल, सविता अग्रवाल, सोनम अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल एवं समाज की बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुई।