नर्मदापुरम: आज नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी, पिपरिया, शोभापुर, सोहागपुर के स्कूल बंद रहे। चंदन पटवा स्कूल संचालक की हत्या के हमलावरों को 24 घंटे बीतने के बाद भी पकड़े नहीं जाने पर जिले के प्राइवेट स्कूलों में भारी रोष व्याप्त है। आशासकीय शिक्षण संस्था ने इस हृदय विदारक दिनदहाड़े हत्या की घटना से व्यथित होकर प्राइवेट स्कूल संगठनों ने विरोध स्वरूप स्कूल बंद रखे हैं। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह से इस संबंध में आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही जिस पर उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस त्वरित कार्यवाही कर रही हैं प्रथम दृष्टि से मामले में प्रॉपर्टी विवाद की संभावनाएं दिख रही हैं।