श्री इटारसी कोचिंग संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। जिसमें संघ की नवीन कार्यकारणी गठित की गई। जिसमे सर्वसम्मति से संघ के निम्नलिखित सदस्यों को पदाधिकारी नियुक्त किया गया। अध्यक्ष : आशीष भदौरिया सर ( ब्राइट एकेडमी ), उपाध्यक्ष – अजीत तोमर सर ( लीडर्स एकेडमी), गिरधारी चौरे सर ( न्यू यूनिक कोचिंग क्लासेस) , सचिव – आशीष पटेल सर ( आर. के. इंस्टिट्यूट ), सह-सचिव- गुरप्रीत सिंह सर (लीडर्स अकेडमी), अभिषेक शर्मा सर ( यूनिक कोचिंग ), कोषाध्यक्ष – नितिन भारद्वाज सर ( पारस कोचिंग ), प्रवक्ता : राजीव पटेल सर ( क्रिएटिव एकेडमी), विधिक सलाहकार – राजेश पांडे (एडवोकेट), सोशल मीडिया प्रभारी – रोहित सनस सर को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर कोचिंग संगठन के पूर्व पदाधिकारी पूर्व अध्यक्ष – रजनीश दुबे सर, पूर्व अध्यक्ष – राजेश चौधरी सर, पूर्व अध्यक्ष – श्याम राजपूत सर, पूर्व सचिव – संजय मनवारे सर, शिरीष परसाई सर, राजेश महोबिया सर, अजय सर, प्रियंक गोयल सर, पीतांबर रैकवार सर, पवन मालवीय सर, पवन नेमा सर, अमित कुमार सर, शेख अयूब सर आदि उपस्थित थे।

