नर्मदापुरम/ नोहर : श्री महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल मैं रोहना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का 7 दिवसीय विशेष शिविर ग्राम नोहर में 12 मार्च से प्रारंभ हुआ था। जिसका समापन आज लाइफ लाइन संस्था के मुख्य अतिथि डाॅ. प्रताप सिंह वर्मा के सानिध्य में किया गया। साथ में वरिष्ठ शिक्षक सुरेंद्र सिंह राजपूत, मुकेश गंगोलिया, नितिन सिंह राजपूत, दिशा यादव, रेशमा वर्मा उपस्थित हुए । कार्यक्रम अधिकारी सत्यनारायण सिंह राजपूत द्वारा 7 दिवसीय शिविर के बारे मैं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। राजपूत ने बताया कि ग्राम सरपंच शर्मिला धुर्वे द्वारा कैंप का शुभारंभ करके स्वयंसेवकों के साथ स्वच्छता अभियान में भागीदारी की गई। इसके पश्चात शाला उप प्राचार्य ममता राजपूत के नेतृत्व में तृतीय दिवस मतदाता जागरूकता एवं पर्यावरण स्वच्छता पर ग्राम में रैली निकाली गई । पंचम दिवस में जिला संगठक डी एस खत्री द्वारा उपस्थित होकर स्वयंसेवकों को प्रबोधन के साथ साथ बिना संसाधनों के खेल का आयोजन किया गया । शिविर के षष्ठम दिवस में शाला प्राचार्य रवि शंकर राजपूत ने उपस्थित होकर राष्ट्रीय सेवा योजना की समाज में उपयोगिता एवं इसकी जानकारी से स्वयंसेवकों को परिचित कराया। इसके अलावा प्रतिदिन के कार्यों के बारे में कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी एवं डायरी का पाठन छात्र स्वयंसेवकों ने किया। डॉ वर्मा ने पीड़ित मानवता के हित में प्रक्षिणार्थियों को आपातकालीन स्थिति में किस प्रकार से बचाव सेवा करनी चाहिए इसके बारे में समझाया। यह एक्यूप्रेशर के जाने-माने प्रशिक्षक हैं उन्होंने ने छात्र-छात्राओं को कुछ सूक्ष्म शरीर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक टिप्स भी दिए। साथ ही उनके सफल कैंप के लिए उपस्थिति के उत्कृष्ट कार्य के प्रमाण पत्र से प्रक्षिणार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी सदस्यों का विशेष रूप से ग्राम के भवानी वर्मा , गोविंद वर्मा एवं पालकों का जिन्होंने इस कैंप को सफल बनाने में सहयोग किया कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।
दल नायक 1 आदित्य वर्मा
2 पंकज साहू
3 अनुज चौहान
4 अमन धुर्वे
5 देवांश यादव
6 रोनित वर्मा
7 वरुण यादव
8 कार्तिक वर्मा
9 ऋषभ वर्मा
10 नैतिक विश्वकर्मा
11 देवेंद्र मेहरा
12 प्रशांत राजोरिया
13 विशाल यादव
14 कुश यादव
15 शुभम यादव
16 ज्ञान प्रकाश रघुवंशी
17 यथार्थ साहू