इटारसी: दिनांक 31 मार्च रविवार को लोधा लौवंशी क्षत्रिय समाज नगर इकाई इटारसी के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन महेश प्रसाद लोवंशी ( राष्ट्रीय प्रचार मंत्री,अखिल भारतीय लोधा महासभा) के द्वारा किशोरी लाल बसोतिया के निज निवास नरेन्द्र नगर में रखा गया। जिसमे वरिष्ठ कनिष्ठ पदाधिकारी एवं स्वजातीय बंधु उपस्तिथ थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय लोधा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमशंकर वर्मा का सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र से पुनः विधायक बनने पर होली के पावन अवसर पर होली मिलन समारोह में समस्त पदाधिकारियों एवं उपस्थित स्वजतीय बंधुओं द्वारा शाल श्री फल, एवं फुल माला से स्वागत सम्मान क़िया गया। कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर लोवंशी ( प्रदेश कार्यकरणी सदस्य) द्वारा किया गया |आभार प्रदर्शन राजेन्द्र लोवंशी (अध्यक्ष लोधा समाज भूमि प्रकोष्ठ इटारसी) द्वारा किया गया | इस अवसर पर राकेश वर्मा अध्यक्ष लोधा लोवंशी क्षत्रिय समाज नगर इकाई इटारसी उपस्थित रहे।