इटारसी : भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल पुरानी इटारसी ने नर्मदापुरम नरसिंहपुर के भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के लिए वार्ड क्रमांक 05 में घर-घर जाकर सघन धुआंधार जनसंपर्क किया । साथ ही 14 अप्रैल को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिपरिया आगमन पर सभा में सम्मिलित होने के लिए पीले चावल डाल कर लोगों को आमंत्रित किया गया । जिसमें समस्त भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, मातृशक्ति, युवा भारी जोश के साथ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजपा पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल राजपूत, मंडल महामंत्री गोविंद मेहतो, उपाध्यक्ष लक्ष्मी गालर, मंडल उपाध्यक्ष , विपुल चौधरी, मोर्चो के मंडल अध्यक्ष बविता चौहान, सौरभ चौधरी महिला मोर्चा जिला मंत्री ममता मालवीय, भाजपा नेता डॉ पंकज मणि पहाड़िया, अशोक दुबे, पार्थ राजपूत, विनोद जोशी, मधुसूदन गौर, श्याम कांत मिश्रा, रामविलास साहू, रामनाथ पटेल, जयदीप प्रजापति, राजेश चौहान, अंशु यादव, मनीष गालर, शशांक मालवीय, जितेंद्र मालवीय, दीपक श्रीवास, आलोक दीक्षित, रामबाबू राजपूत, मातृ शक्ति ममता सोनी,
क्षमा चावरे, अनिता भगोरिया, दीपा यादव, अनिता ओमकार, रंजीता तेकराम, असीमा तिवारी, रंजोलता, सुनीता, माया बोलकर, समोता धार्मिक, विजया, वीणा कटिहार, ओमकार वर्मा, गोपाल मालवीय, दिनेश कैथवास, प्रवीण साहू आदि अधिक संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी मातृशक्ति युवा साथी उपस्थित रहे।